सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर ना डालें कोरोना मरीजों के नाम-पते

नई दिल्ली : सरकार ने जारी की एडवाइजरी, सोशल मीडिया पर ना डालें कोरोना मरीजों के नाम-पते सरकार ने कोरोना वायरस के मरीज और क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने इस एडवाइजरी में साफ कहा है कि कोविड-19 के मरीजों के नाम और पते का खुलासा सोशल मीडिया पर कभी न करें। इसके साथ ही सरकार ने क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के नाम और पते के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा नहीं करने की सलाह दे डाली है।

देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पांच हजार के ऊपर पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 6399 मरीज हो गए हैं। जबकि 594 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से अभी तक 186 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में फिलहाल 5619 मरीज ऐसे हैं जिनका अस्पतालमें इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र अभी पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में कुल 1297 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 834 मरीज है और तीसरे नंबर पर दिल्ली जहाँ 669 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। कुछ प्रमुख राज्यों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या इस प्रकार है। उत्तर प्रदेश में 360, उत्तराखंड में 35, हरियाणा में 170, बिहार में 51 और झारखंड 13 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।