बेगूसराय : सरकारी दावों का खुल रहा पोल : भुख से परेशान होकर 20 परिवारों ने राशन कार्ड बनवाने को लेकर खोला मोर्चा

छौड़ाही : सरकार की तमाम घोषणाएं धरातल पर फुक्का की तरह फुट रही है, आम जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है, जिले के छौड़ाही प्रखंड के अमारी पंचायत अंतर्गत रमजानपुर टोला के 20 परिवार कई दिन से भूखे हैं। इन लोगों के घर में अनाज का एक दाना नहीं है। राशन कार्ड भी नहीं बना है, कार्ड बनाने के नाम पर कर्मचारी घूस मांगते हैं। भूख से व्याकुल इन परिवार के सदस्यों ने अमारी पंचायत भवन पर जाकर शनिवार को प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शारिरिक दूरी के लिए समीना खातुन, फरजाना खातुन, जमीना खातुन, मैहरून खातुन, निशख खातुन, अमरजीत शर्मा, रबीदा खातुन समेत रमजानपुर गांव के 20 से ज्यादा परिवार के एक एक सदस्य शामिल थे।इनलोगों का कहना था कि हम लोगों को राशन कार्ड नहीं है। 20 परिवार के डेढ़ सौ से ज्यादा सदस्य लॉकडाउन के कारण घर पर ही है। मजदूरी मिल नहीं रही है । एक सप्ताह से घर में अनाज का एक दाना नहीं है। मांग कर खाते हैं। इधर राशन कार्ड सर्वे के समय 200 रुपये कर्मचारी लिए थे कि कार्ड बनवा देंगे। अब फिर प्रति परिवार 200 रुपये मांग रहे हैं। हम लोग को खाने का उपाय नहीं है कहां से पैसा देंगे, इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी लोगों को समझा-बुझाकर वापस घर भेजा।

अमारी पंचायत के मुखिया उमेश शर्मा ने बताया कि वंचित परिवारों का राशन कार्ड जल्द बनवाने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया गया है। राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।