पीएम किसान योजना : लॉकडाउन में सरकार ने किसानो को भेजे 1870 करोड़, नहीं मिले पैसे तो ऐसे चेक करें अपना नाम

डेस्क : केंद्र सरकार की ओर से इस लॉक डाउन में किसानों के हितों को देखते हुए पिछले 2 महीने में किसानों के खाते में 18700 करोड रुपए की रकम भेजी गई है। बताया जा रहा है कि जब से यह योजना शुरू की गई थी तब से अभी तक किसानों को 5 किस्त मे पैसे भेजे जा चुके हैं और जल्द ही केंद्र सरकार इसकी छठी किस्त भी लाने वाली है। काफी सारी योजना किसानों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की है, जिसमें सबसे मुख्य और अहम “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” है। इस योजना के अंतर्गत सरकार हर साल किसानों के बैंक अकाउंट में ₹6000 जमा करती है, जो कि 3 बराबर किस्त में दी जाती है।

जैसा कि नया वित्त साल का आरंभ हो चुका है, तो इसके तहत अब हमेशा की तरह किसानों का नाम जोड़ने के लिए नई सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। किसानों को अन्य तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। जहां आप निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको लाभार्थी अपनी स्थिति की ऑनलाइन जांच के साथ ऑनलाइन अपना नाम जोड़ने का आवेदन भी मोबाइल ऐप के द्वारा भी कर सकते हैं

  1. यहां पर सबसे पहले होमपेज मैन्यू में फॉर्मर कॉर्नर पर जाना होगा और लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने राज्य, जिला या ब्लॉक का विवरण पूछा जाएगा, जिसमें आपको संपूर्ण जानकारी देनी होगी।
  3. इतनी प्रक्रिया होने के बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें और पूरी लिस्ट पा सकते हैं।

कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

अगर आपने आवेदन करने के बाद अपना नाम लिस्ट में नहीं पाया है तो आप इसी वेबसाइट पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। सरकार के द्वारा उन सभी किसानों की सूची pmkisan.gov.in वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।