बेगूसराय को गिरिराज सिंह ने दी नौ योजनाओं की सौगात, जानिये कहाँ कहाँ क्या बनेगा.?

बेगूसराय नगर : बेगूसराय के सांसद सह पशुपालन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सांसद निधि कोष से बेगूसराय में कुल 1 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपये के फंड स्वीकृत करते हुए जिलावासी को प्रदान किया है।

कहाँ क्या बनेगा कितना लागत से

  1. जिला महिला कब्बडी संघ महात्मा गांधी हाई स्कूल बीहट को PVC प्रेक्टिस मैट – 8 लाख तिरसठ हजार रुपये
  2. इंदिरा ज्योति हाई स्कूल पकठौल तेघरा में 6 कम्प्यूटर सेट तथा 1 छोटा जेन सेट – 4 लाख रुपये
  3. लाला कुंवर कन्या हाई स्कूल शोकहरा बरौनी में 2 कमरा सीढ़ी सहित – 14 लाख पचास हजार रुपये
  4. हाई स्कूल चाँदपुरा चितरंजन टोल में 2 कमरा सीढ़ी सहित – 14 लाख पचास हजार रुपये
  5. .MRJD कॉलेज में सोलर सिस्टम पैनल लगाने तथा कम्प्यूटर का संचालन – 10 लाख मात्र
  6. परियोजना हाई स्कूल बलिया परोरा में 2 कमरों का निर्माण – 14 लाख पचास हजार
  7. श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गढ़पुरा बेगूसराय में सभागार – 12 लाख
  8. डॉ देव नारायण स्मृति सभागार फतेहा बछवाड़ा NH28 – 12 लाख रुपया
  9. .बरौनी डेयरी AI विथ सेक्स शॉर्टेड सीमेन परियोजना हेतु – 22 लाख 23 हजार 500 रुपये

इन सभी चीजों के निर्माण कार्य के स्वीकृति प्रदान की गई है

प्रेस रिलीज जारी करते हुए भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेंद्र अमर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि कुल 9 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जायेगी इसमें बहुआयामी शॉर्टेड शेक्स शिमेंन हेतु सबसे ज्यादा राशि प्रदान की गई है। बरौनी डेयरी जिला प्रशासन के सहयोग से गावों को चिन्हित कर सेक्स शिमेंन में इस राशि से किसानों को अनुदान देगी।