7 करोड़ के सवाल पर गौतम कुमार झा ने क्विट किया गेम, क्या आपको पता है इसका जवाब?

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 11वें सीजन के तीसरे करोड़पति बिहार के गौतम कुमार झा बन चुके हैं। हालांकि की गौतम कुमार 7 करोड़ रुपये की राशि नहीं जीत पाए। गौतम ने 7 करोड़ के सवाल पर गेम क्विट कर दिया। लेकिन गेम के नियम के हिसाब से अमिताभ बच्चन ने उनके सामने 7 करोड़ का सवाल पेश किया।

ये था 7 करोड़ रुपये का सवाल
डरवन, प्रिटोरिया और जोहानिसबर्ग में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में महात्मा गांधी की मदद से स्थापित तीनों फुटबॉल क्लब्स का नाम क्या था?

इस सवाल के चार ऑप्शन दिए थे-

A. ट्रुथ सीकर्स

B. नॉन-वायलेंट्स

C. पैसिव रेजिस्टर्ड

D. नॉन-कोऑपरेटर्स

गौतम कुमार के गेम क्विट करने के बाद अमिताभ ने उनसे इस सवाल का जवाब देने को कहा तो उन्होंने इसका जवाब ‘A. ट्रुथ सीकर्स’ दिया। ये उत्तर गलत था। इस सवाल का सही जवाब है, ‘C. पैसिव रेजिस्टर’।

आपको बता दें कि मधुबनी, बिहार के गौतम कुमार झा पेशे से रेलवे के एक वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर हैं। गौतम फिलहाल पश्चिम बंगाल केे आद्रा में नियुक्त हैं। ‘केबीसी’ में पहुंचने के लिए गौतम की यह पहली ही कोशिश थी और उन्हें सफलता मिल गई। गौतम बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं ।