एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाले गिरोह के पांच बदमाश दबोचे गए, स्वैप कर करते थे खरीददारी

बेगूसराय :एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचो जमुई के ही रहने वाले हैं, जिनके द्वारा बिहार, झारखंड के अलावे उत्तरप्रदेश में क्लोन एटीएम बनाकर एटीएम से निकासी और स्वैप मशीन से खरीददारी का गोरखधंधा चलाया जा रहा था। गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दस महीनों में बड़ी संख्या में एटीएम की हेराफेरी कर पैसा निकासी का मामला सामने आया था तथा इस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान 14 अक्टूबर को तेघड़ा से दो युवकों को एटीएम फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए तीन अपराधियों को जमुई पुलिस के सहयोग से जमुई से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, सतीश कुमार, विकास कुमार एवं चंदन कुमार जमुई जिला के सिकंदरा थाना अंतर्गत गोखुला गांव के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध सिर्फ बेगूसराय में 22 मामले दर्ज हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बेगूसराय के अलावा अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका, भागलपुर, नवादा, गोपालगंज, सीवान, पटना, मुजफ्फरपुर एवं समस्तीपुर समेत झारखंड तथा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी एटीएम क्लोनिंग कर पैसा निकासी करने की बात स्वीकार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से सॉफ्टवेयर लोडेड एक लैपटॉप, 39 एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने वाला एक मशीन, स्कैनर मशीन, एक बोलेरो गाड़ी, 5 मोबाइल, एटीएम मशीन खोलने वाला दो पेचकस, एटीएम पर चिपकाने वाला टेप, एटीएम मशीन खोलने की एक चाबी तथा 17 हजार नगद बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि यह लोग डबल एटीएम वाले जगह पर जाकर धोखा से हेरा फेरी कर एटीएम स्कैन कर उसका क्लोन बनाकर पैसा निकासी कर लेते थे. कई मामले सामने आने के बाद एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा एवं तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी जिसके बाद मामले का उद्भेदन हुआ है. इन लोगों के विरुद्ध द्वारा तमाम जगहों पर किए गए हेरा फेरी का जांच पड़ताल किया जा रहा है, जिसमें एक सौ से अधिक मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.

कई मामले सामने आने के बाद एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा एवं तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी जिसके बाद मामले का उद्भेदन हुआ है. इन लोगों के विरुद्ध द्वारा तमाम जगहों पर किए गए हेरा फेरी का जांच पड़ताल किया जा रहा है, जिसमें एक सौ से अधिक मामले का खुलासा होने की उम्मीद है.