बेगूसराय में पूर्व विधायक ने 18 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, वीडियो वायरल..

2 Min Read

Former MLA Ram Balak Singh Wedding Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें JDU के पूर्व विधायक अपनी उम्र से 18 साल छोटी युवती से मंदिर में विवाह करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, सोमवार की देर रात बेगूसराय के गढ़पुरा स्थित ‘बाबा हरी गिरी धाम मंदिर’ परिसर में अपने रंगीन मिजाज और राजनीति में एक अलग रुतबे और पहचान रखने वाले समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामबालक सिंह (Former MLA Ram Balak Singh) ने हिंदू रीति-रिवाज से दूसरी शादी कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, विभूतिपुर के शिवनाथपुर निवासी JDU पूर्व विधायक 49 वर्षीय रामबालक सिंह ने खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के सीताराम सिंह की 31 वर्षीय पुत्री रवीना कुमारी के साथ शादी की बंधन में बंधे हैं. बताया जा रहा है की शादी के दौरान दोनों पक्ष से संबंधी भी मौजूद थे.

बता दे की सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें-वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सबसे अधिक चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या पूर्व विधायक रामबालक सिंह ने यह शादी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की गई है? कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी नई पत्नी रवीना कुमारी को विभूतिपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकते हैं.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version