बेगूसराय के साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नारायण यादव का निधन..

2 Min Read

Narayan Yadav Passed Away : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बेगूसराय जिले में साहेबपुरकमाल विधानसभा के पूर्व RJD विधायक नारायण यादव का सोमवार की देर रात बीमारी के कारण निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुन आरजेडी समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शोक संवेदना व्यक्त की. तेजस्वी ने सोशल मीडिया ‘X’ पर दुख जताते हुए पोस्ट किया.

तेजस्वी ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, 9 बार के विधायक वरिष्ठ RJD नेता आदरणीय श्री नारायण यादव जी के निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं. वे एक कर्मठ, कुशल, प्रतिबद्ध, सामाजिक न्याय व समाजवाद के मूल्यों पर अड़िग उत्कृष्ट राजनेता थे. दुःख की इस घड़ी में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.

मालूम हो की नारायण यादव 9 बार लगातार विधायक रहे. अभी वर्तमान समय में उनके पुत्र सत्तानंद संबुद्ध उर्फ लल्लन यादव साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. नारायण यादव लगातार बेगूसराय से RJD का नेतृत्व किए. लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में वे पहली बार मंत्री बने. राबड़ी देवी के शासनकाल में भी वे मंत्री रहे है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version