पूर्व डीजीपी अभ्‍यानंद ने किया ‘ब्रह्मजन सुपर 100’की शुरुआत

पटना, 05 मार्च 2020 :ब्रह्मजन चेतना मंच के द्वारा ब्राह्मण व भूमिहार छात्र/छात्राओं को नि:शुल्‍क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्‍य से स्‍थापित ब्रह्मजन विद्यापीठ से संचालित होने वाले ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ की लांचिंग आज राजधानी पटना के आईएमए हॉल में बिहार के पूर्व डीजीपी और सुपर 30 के संस्‍थापक अभ्‍यानंद ने की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ एक सामाजिक प्रयास है। इसके त‍हत ब्राह्मण और भूमिहार समाज के उन छात्र-छात्राओं को फायदा होगा, जो कहीं न कहीं अर्थ और दूसरी वजहों से पिछड़े हैं। ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ में सरकार का कोई योगदान नहीं होगा। इसमें ब्रह्मजन समाज के समर्थवान लोग आगे आकर अर्थ और ज्ञान से लोगों की मदद करेंगे।

इस मौके पर अभ्‍यानंद ने महात्‍मा गांधी का जिक्र किया और सुपर 30 के बारे में भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि मैंने जब सुपर 30 की शुरूआत की और उसे आगे बढ़ते देखा तो लगा कि इस तरह हम उन बच्‍चों को मदद कर पायेंगे जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। इससे समाज भी आगे बढ़ेगा और स्‍टेट का भी भार कम होगा। उन्‍होंने कहा कि अगर सभी समाज के समर्थवान लोग आगे आकर सिर्फ अपने समाज के लिए भी अपना योगदान देंगे, तो उनके समाज के बच्‍चे भी आगे बढ़गे, वरना पीढि़यां गुजर जायेंगी और उनकी प्रतिभा यूं ही बे‍कार रह जायेगी। उन्‍होंने कहा कि आज अपने सामर्थ को संग्रहित कर अपने समाज के लोगों की मदद की जरूरत है। इसमें जो भी मुझ से मदद मांगेगा, हम उसकी मदद करेंगे। साल 2008 में जब अल्‍पसंख्‍यक समुदाय ने ऐसी पहल के लिए मुझसे मदद मांगी तो हमने मदद की और आग वह इंडिपेंडेंट हो गए। ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ भी उसी दिशा में एक सार्थक कदम इस समाज के लोगों का है, जो सफल हो।

गौरतलब है कि ब्रह्मजन विद्यापीठ द्वारा संचालित ‘ब्रह्मजन सुपर 100’ के लिए 29 मार्च को जांच परीक्षा का आयोजन बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, सासाराम, सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, गया, बेगूसराय, मोकामा, बरबिगहा, लखीसराय, औरंगाबाद, नवादा, भागलपुर और मोतिहारी में किया जायेगा। इसके जांच परीक्षा में सफल ब्रह्मजन समाज के 100 छात्र और 50 छात्राओं को नि:शुल्‍क रहने, खाने और पढ़ने की व्‍यवस्‍था की जायेगी, जिसके ऐकेडमिक मेंटर अभ्‍यानंद होंगे। वैसे ब्राह्मण और भूमिहार छात्र व छात्राएं जो 2020 में मैट्रिक की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, वे इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें गणित व तार्किक योग्‍यता के वस्‍तुनिष्‍ठ प्रशन पूछे जायेंगे।

‘ब्रह्मजन सुपर 100’ के मौके पर पूर्व डीजीपी अभ्यांनाद के अलावे डॉक्टर सहजानंद ,बालमुकुंद शर्मा,पंडित जी पांडे,संतोष तिवारी उपस्थित थे ने भी सम्बोधित किए।