बेगूसराय में पांच बच्चे की डूबने से मौत , सीएम नीतीश कुमार हुए मर्माहत चार-चार लाख का अनुदान की घोषणा

न्यूज डेस्क : सोमवार को बेगूसराय में पांच बच्चे की पोखर में स्नान के दौरान हुई डूबकर मौत पर बख़री थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस घटना की जानकारी से मर्माहत हैं। तथा उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मृतकों के परिजनों को चार चार लाख का अनुग्रह अनुदान जल्द देने का आधिकारियों को निर्देश दिया है। बताते चलें कि बिहार के बेगूसराय जिले में सोमवार को स्नान करने के दौरान गड्ढा में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। पांचो बच्चे एक ही मोहल्ला के थे, जिसके कारण गांव में कोहराम मच गया है।

घटना बखरी थाना क्षेत्र के घाघड़ा की है। मृतक बच्चों की पहचान इंद्रदेव महतों के पुत्र अभिषेक कुमार, बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार, शिवजी ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार, लूटन साह के पुत्र रजनी कुमार तथा अंकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है।घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कोहराम मच गया तथा मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के प्रयास से पांचों शव पानी से निकाला गया । जिसके बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।