बखरी बेगूसराय में ईमारत ए शरिया ने सीएए को बताया गंगा जमुनी तहजीब पर खतरा

बखरी बेगूसराय: ईमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ पटना के आवाह्न पर बखरी प्रखंड के हजारों लोगों ने चकहमीद पंचायत पहुंच एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ मानव-श्रृंखला बनाकर अपनी आवाज़ को बुलंद की।

बखरी गढपुरा पथ पर करीब दो किलोमीटर में बनी मानव-श्रृंखला में काली पट्टी बांध व तख्ती लटकाकर लोग एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।मौके पर मौजूद जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि किसी भी कौम के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव मानवता व संविधान की मूल भावना का घोर उल्लंघन है। केंद्रीय सरकार के द्वारा लाया जाने वाला यह काला कानून देश के गंगा जमुनी तहजीब और आपसी भाइचारे को खत्म कर देने वाला है। इस काले कानून का डंटकर विरोध सभी कौम के लोगों को मिलकर करना चाहिए।