आंधी,तूफ़ान मे पेड़ एवं पोल गिरने से गढ़पुरा छौड़ाही प्रखण्ड का बिजली सेवा बाधित

मंझौल : रविवार की देर रात आई तेज़ आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई.इस दौरान मंझौल गढ़पुरा पथ मे कई पेड़ों के साथ साथ बिजली का पोल गिर गया. जिसके फलस्वरूप विभाग को विद्युत सेवा बाधित करना पड़ा.जानकारी अनुसार मंझौल गढ़पुरा पथ के साथ साथ जयमंगलागढ़ स्थित वन विभाग के दर्जनों पेड़ के गिरने और डाली टूटने से गढ़पुरा और छौड़ाही प्रखण्ड का बिजली व्यवस्था लगभग दिनभर बाधित करना पड़ा.जबकि सडकों पर गिरे पेड़ एवं बिजली पोल के कारण मंझौल गढ़पुरा पथ पर यातायात सेवा पर भी इसका असर साफ तौर पर देखा गया.वहीं सोमवार की सुबह बिजली विभाग के अधिकारी गिरे पोल की मरम्मत कर विद्युत सेवा बहाल करने मे तत्पर दिखे.विभागीय मिस्त्री एवं अधिकारियों की तत्परता से दोपहर बाद बिजली व्यवस्था को बहाल कराया जा सका.

जबकि सड़कों पर गिरे पेड़ एवं उसकी टहनियों को उठाकर ले जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई.लोग लॉकडाउन के बावजूद गिरे पेड़ों की लकड़ियां एवं टहनियां काटकर ले जाते दिखे. बिजली व्यवस्था बहाल करवाने के लिये पहुंचे गढ़पुरा के जेई मनीष कुमार ने बताया कि मंझौल से गढ़पुरा और छौड़ाही जाने वाली 33 kb पर बांस और पेड़ की डाली गिर गई.जिसे ठीक करने के उपरांत पहले लाइन पेट्रोलिंंग करके विद्युत सेवा बहाल कर दिया गया. जबकि जयमंगला फीडर में 11 kb तार के गिरे सात पोल को खड़ा करने के काम पर मिस्त्री लगे हुए हैं.इस दौरान उन्होंने शाम तक सभी बिजली खंभों को खड़ा कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की संभावना जताई .

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai