बेगुसराय में ABVP कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

बेगुसराय :सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है इन सब चीजों के बीच डॉक्टर ,पुलिस ,सफाईकर्मी अपने जान को जोखिम में डाल कर सभी नागरिकों की रक्षा कर रहे हैं। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा पावर हाउस रोड वार्ड नंबर 31 में हनुमान मार्केट के सामने सफाईकर्मी को सम्मानित कर जरूरत की सामग्री चावल ,दाल ,साबुन ,आटा ,आलू ,प्याज का वितरण किया गया। उक्त वितरण पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजीव सुमन उर्फ विनोद कुमार ने नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर विनोद कुमार ने कहा कि 51 सफाईकर्मी को सम्मानित किया गया औऱ उन सबो के बीच जरुरत की समानों का वितरण किया गया। विद्यार्थी परिषद समाज सेवा को अपना लक्ष्य का एक अंग मानते हुए समाज के बीच पहुँच रही है।

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी व विभाग संयोजक अजय कुमार ने कहा कि मानव की असली परख विपत्ति के दिनों में ही होती है। अभाविप आपदा के घड़ी में तन मन औऱ धन से लोगों के बीच उपस्थित रहती है। नर सेवा का यह जज्बा संगठन को एक मजबूत एवं वैचारिक आधार प्रदान करती है। मौके पर उपस्थित विजय सोनी व राहुल कुमार उर्फ नुनु ने कहा कि आज बड़ी रफ्तार से देश मे कोरोना वायरस फैल रहा है हर रोज 1 हजार से अधिक मरीज बढ़ रहे हैं। जो एक चिंता का विषय है। वरिष्ठ छात्र नेता दीपक कुमार व देवानंद पासवान ने कहा कि लॉक डाउन का सही से पालन कर हम कोरोना का चैन को तोड़ सकते हैं व देश को संकट से बचा सकते हैं। मौके पर पंकज ,विजय ,अमन ,सुमित ,अनिकेत, गुलसन व अन्य मौजूद थे ।

Glocal-Hospital-Ads-Begusarai