खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली प्रवाहित तार ,सम्पर्क में आने से घास काटने गयी महिला की गयी जान

छौड़ाही (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एजनी गांव में मंगलवार को टूट कर खेत में गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ घास काट रही एक महिला की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के स्वजन बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगा मुआवजा की मांग करते हुए शव पुलिस को उठाने नहीं दे रहे हैं।

इस संदर्भ में मृतका एजनी निवासी रामदाय देवी पति शंकर शंम्भू यादव के स्वजनों ने बताया कि महिला रामदाय देवी ऐजनी पंचायत भवन से दक्षिण मदरसा के पीछे बहियार में स्थित अपने खेत में घास काटने गई थी। उस खेत में पहले से ही 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था। जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। सरसों एवं हरा चारा खेत में रहने के कारण टूट कर गिरे तार पर महिला की नजर नहीं पड़ी। घास काटने के दौरान ही टूट कर गिरे बिजली तार से महिला का हाथ सटते हीं तेज आवाज के साथ महिला झुलसने लगी और कुछ मिनटों में ही तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने महिला की चीख सुन वहां पहुंच बिजली विभाग लाइनमैन, जेई को सैकड़ों कॉल लगाया। लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया। जिस कारण 1 घंटे तक महिला का शव बिजली प्रभावित तार पर पड़ा। घटना की सूचना छौड़ाही पुलिस वहां पहुंच बिजली सप्लाई बंद करवा महिला का शव उठाने का पुलिस प्रयास करने लग गई। जबकि ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। बार-बार बिजली तार टूट कर गिरता है फोन करने के बाद भी विभाग के अधिकारी फोन उठाते ही नहीं हैं। कई लोग झुलस कर घायल हो चुके हैं, दो लोग की इससे पहले मौत भी हो चुकी है।

घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया लक्ष्मी यादव, पुर्व मुखिया दानिश आलम ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की। वही दूसरी तरफ महिला की तीन पुत्री हीं है। तीनों बेटियों निशा, मनीषा और अमीषा अपने मां के दर्दनाक मौत से विचलित हो करुण क्रंदन कर रही थी। छौड़ाही ओपी अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दे शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के जेई से घटना के संबंध में पक्ष लेने हेतु उनके सरकारी मोबाइल पर कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि बिजली तार टूट कर गिरा था जिसके संपर्क में आ महिला की मौत हो गई है। मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई कि जा रही है।