बेगूसराय में चार चरणों होगा पैक्स चुनाव

बेगूसराय । सूबे बिहार में यूं तो 5 चरणों में पैक्स का चुनाव कराया जाएगा। लेकिन बेगूसराय जिला में 4 चरणों में 9 , 11 , 15 और 17 दिसंबर को चुनाव यहां कराए जाएंगे । इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में डीएम सह जिलानिर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मी को दी ।उन्होंने कहा कि इस जिले में कुल 18 प्रखंडों में 136 पैक्सों की कुल संख्या है ।

इसके लिए कुल 364 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख14 हजार 913 है । डीएम ने बताया कि 9 दिसंबर को कुल छह प्रखंडों में बखरी, गढपुरा ,नावकोठी, चेरिया बरियारपुर ,छौड़ाही और खोदावंदपुर प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे। प्रथम चरण के चुनाव के लिए 11 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, तथा 26 से लेकर 28 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन प्रपत्र भरेंगे ।

29 से लेकर 30 तारीख तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 2 दिसंबर को नाम वापसी के साथ उन्हें प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे ,तथा पहला चरण का चुनाव 9 दिसंबर को कराया जाएगा।

दूसरे चरण के लिए अघिसूचना 13 नवंबर को, 28 से लेकर 30 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया ,1 और 2 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच ,4 दिसंबर को नाम वापसी के साथ प्रतीक चिन्ह आवंटित, तथा 11 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे। द्वितीय चरण के चुनाव में तेघड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक, बछवारा और वीरपुर प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे।

तीसरे चरण में बेगूसराय में किसी भी प्रखंडों में पैक्स का चुनाव नहीं कराया जाएगा। वहीं चौथे चरण में 17 नवंबर को अधिसूचना जारी दी जाएगी, तथा 2 से लेकर 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरने की तिथि, 5 से 6 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच, 8 दिसंबर को नाम वापसी के साथ प्रतीक चिन्ह का आवंटन ,तथा मतदान 15 दिसंबर को कराया जाएगा । इस चौथे चरण में बलिया ,साहेव पुर कमाल ,डंडारी, मटिहानी,एंव शाम्हो अकहा कुरहा प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे।

पांचवें चरण के लिए 19 नवंबर को अधिसूचना जारी ,4 से लेकर 6 दिसंबर तक नामांकन प्रपत्र भरने की अवधि, 7 दिसंबर से 8 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की जांच ,,और 10 दिसंबर को नाम वापसी के साथ प्रतीक चिन्ह का आवंटन ,तथा 17 दिसंबर को चुनाव कराए जाएंगे ।

इस चुनाव कराने के लिए प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त प्रखंड में किया गया है। इस पांचवें चरण के चुनाव में बेगूसराय और बरौनी प्रखंड का चुनाव कराया जाएगा।

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन चुनाव कर्ण की तैयारी में लग गई है। चुनाव लोकसभा के पैटर्न पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाएंगे ।

इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा ,ए डी एस एस सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार भी उपस्थित थे।