सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी :जिलाधिकारी

बेगूसराय। बेगूसराय में हमेशा से आपसी सौहार्द वातावरण बना रहा है।बेगूसराय के जिले वासी से हम शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हैं।उपरोक्त बातें जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अयोध्या मामले को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने को कही है । डीएम ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर जिले के अंदर कुछ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्ति की जा रही है ।11 तारीख तक के लिए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है ।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सभी जगहों पर कर दी गई है। जिला स्तर पर और अनुमंडल स्तर पर एसडीओ एसडीपीओ के साथ-साथ थाना प्रभारी को भी सतर्क रहने का आदेश दिया गया है।

सभी बीडीओ और सीओ के अलावे पंचायत सचिव व पंचायत के अन्य कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है ।किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन कमर कसी हुई है ।इस दौरान कोई भी शरारती तत्व कोई भी सामाजिक सौहार्द वातावरण को बिगाड़ने का काम करेंगे ,तो उनके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा डीएम ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर है सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि बेगूसराय के सभी जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया कर्मियों से हम शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

इस दौरान एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि कल रात्रि से ही फैसला आने के पूर्व से जिले के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती को 30 कर दिया गया है। सभी अनुमंडल के एसडीपीओ और थाना अध्यक्षो को गस्ती रखने का आदेश दिया गया है क्या जिला बिल्कुल आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण हमेशा से बनाए रखते हुए आ रहा है ।मुझे पूरा भरोसा है कि जिला में सभी लोग मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करेंगे।