देश के सैनिक पर विवादित वेव सीरीज बनाने को लेकर बेगूसराय के न्यायालय में एकता कपूर पर मुकदमा दायर

डेस्क : टीवी सीरियल की मशहूर निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में मुकदमा दायर हुआ है. भारतीय सैनिक के लाइफ स्टायल को लेकर देश की सीमा पर विवादित वेब सीरीज के सीजन 2 के प्रोड्यूसर एकता कपूर और शोभा कपूर खिलाफ बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार की अदालत में मुकदमा दायर किया गया है।

उक्त मुकदमा के पक्षकार बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया निवासी रिटायर्ड सैनिक शंभू कुमार है। उक्त मुकदमे में शंभू कुमार का आरोप है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने देश की सीमा पर जो टीवी सिरियल बनाया है उसमें सैनिक जब ड्यूटी पर रहते हैं तो उनकी पत्नी के चरित्र को गलत ढंग से फिल्माया गया है। साथ ही सैनिक की वर्दी पर भी अपमानजनक टिप्पणियां भी किया गया है इस वजह से हम लोग बहुत आहत हुए हैं। भादवि की धारा और आईटी एक्ट के तहत दायर मुकदमे को सीजीएम ने पंजीबद्ध कर लिया है। बता दें कि उक्त मुकदमा कथित तौर पर सीरियल के जरिए सैनिकों की और उनकी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश की है जिसके खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।