Begusarai court is high-tech.

अब बेगूसराय कोर्ट बनेगा स्मार्ट कोर्ट! समय, पैसा और परेशानी-सबकी होगी बचत, जानें- कैसे ?

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Court High-Tech : बेगूसराय वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले का व्यवहार न्यायालय अब हाई-टेक होने जा रहा है. कोर्ट परिसर में ई-सेवा केंद्र के निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस सुविधा को ग्राहको के लिए बहुत जल्दी शुरु किया जाएगा. उम्मीद है कि इसकी शुरुआत साल 2025 के आखिरी सप्ताह से शुरु कर दी जाएगी. केंद्र शुरु होते ही वादियों , अधिवक्ताओं और आम नागरिकों के लिए कई परेशानियों का लगभग अंत हो जाएगा.

अधिवक्ता अभिषेक रंजन ने बताया कि इस सेवा की शुरुआत से कोर्ट परिसर में आने वाले हर नागरिक को फायदा होगा चाहे वो आम नागरिक हो, वादि हो या फिर अधिवक्ता हो. यह केंद्र शुरु होते ही काफी परेशानियां हल हो जाएगी. लोगों को पूरे दिन कोर्ट परिसर के चक्कर नहीं लगाने होंगे और एक क्लिक में आपके केस से जुड़ी हर जानकारी आपके सामने होगी. अब तारीख पूछने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा और ना ही केस का स्टेटस जानने के लिए पूरा दिन कोर्ट परिसर के चक्कर काटने होंगे.

सेवा केंद्र से मिलनी वाली सुविधा

  • केस की वर्तमान स्थिति
  • अगली सुनवाई की तारीख
  • किस कोर्ट में लिस्टेड है केस
  • जज साहब की छुट्टी की सूचना
  • ई-फाइलिंग
  • ई-सिग्नेचर, स्कैनिंग, याचिकाओं का अपलोड
  • प्रमाणित कॉपी का ऑनलाइन आवेदन
  • ई-स्टाम्प और ई-पेमेंट की सुविधा

सेवा केंद्र खुलने के फायदे

  • डिजिटल होगी प्रक्रिया
  • जिले की न्यायिक प्रणाली में बदलाव
  • केस प्रक्रिया में आएगी तेजी
  • पारदर्शिता बढ़ेगी
  • मजबूत होगा लोगों का भरोसा
  • समय की बचत
  • न्याय हासिल करना होगा आसान और सुलभ

इन कारणो से लगाने पड़ते हैं कोर्ट के चक्कर

  • केस की तारीख की जानकारी
  • किस कोर्ट में हैं केस
  • जज की छुट्टी की जानकारी
  • किसी भी डॉक्यूमेंट से जुड़ी जानकारी

इस क्रेंद के खुलने से लगभग सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और कोर्ट से जुड़ी लगभग हर जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी. इस केंद्र का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि लोगों को सही समय पर सटीक जानकारी मिल पाएगी. इस केंद्र से चालू होने से पूरी प्रक्रिया डिजिटल तरीके से पूरी हो पाएगी जिससे यह कदम बेगूसराय जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now