लॉकडाउन में नहीं होगी दवा और अन्न की किल्लत-अमित शाह

डेस्क : गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को यकीन दिलाया है कि सरकार के पास प्रयाप्त मात्रा में दवा और खाने-पीने की चीजें है। ट्वीट कर उन्होनें कहा कि इन मूल भूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं आएगी। गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के फैसले को स्वागत करते हुए लिखा कि एक तरफ जहाँ पूरा विश्व इस महामारी से लड़ रहा है तो वहीं पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जनता एक साथ लड़ रही है। सरकार ने उचित समय पर सारे निर्णय लिए हैं । 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन की रक्षा के लिए लिया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

डॉक्टरर्स को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने कहा कि इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी , सफाई कर्मचारी , पुलिसबल और सभी सुरक्षाकर्मी का योगदान दिल को छू लेने वाला है। इस विषम परिस्थति में आपका यह साहस और समझदारी हर भारतवासी को प्रेरित करती है। उन्होनें लोगों से भी अपील कर इस परिस्थति में दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।