राजधानी एक्सप्रेस से बचने को बेगूसराय में दर्जन भर महिलाओं ने नदी में लगाई छलांग, दो की गई जान

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दर्जन भर लोग हताहत होने से बच गए। हालांकि इस दौरान दो महिलाओं की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। बताया जा रहा है कि पुल पर क्रॉस करने के टाइम एकाएक राजधानी एक्सप्रेस आ गई । जिस कारण झुंड में शामिल अधिकतर महिलाओं ने बच्चों के साथ पुल के नीचे नदी में छलांग लगा दी। हालांकि गर्मी के समय होने के कारण नदी में पानी कम था। जिस कारण सभी महिलाएं और बच्चे सुरक्षित निकल गए।

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम बख़री में राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं की कटकर मौत हो गई है । डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में दो महिलाएं उस वक्त आ गई जब वह घास काट कर घर को लौट रही थी। उक्त दोनों मृतक महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के चकपरनपत पंचायत के गणेश यादव की 32 वर्षीय पत्नी अनीता देवी और स्व वरुण यादव की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई। बताते चलें कि मृतक दो महिलाओं के अलावा कई और महिलाएं शामिल थी । जो ट्रेन की तेज रफ्तार को देखकर बच्चों के संग नदी में छलांग लगा दी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रभागा नदी के ऊपर सलोना स्टेशन के पास बने रेल पुल को यह महिलाओं की झुंड पार कर रही थी । तभी रेल ट्रैक पर तेज रफ्तार में डिब्रूगढ़ नई दिल्ली साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस आने लगी । ट्रेन को आते देख झुंड में अफरा-तफरी मच गई। अधिकतर महिलाएं जान बचाने के लिए चंद्रभागा नदी में कूद गई । जबकि दो महिलाएं जान बचाने के लिए ट्रैक पर ही भागने लगी। जब तक वह दोनों पुल क्रॉस कर पाती ट्रेन ने दोनों को अपनी चपेट ले लिया । जिससे दोनों महिलाओं दुखद मृत्यु हो गई । ग्रामीणों के पहुंचने पर दोनों शव को ले जाया गया ।