जल-जीवन-हरियाली अभियान का जायजा लेने बखरी पहुंचे डीएम कहा वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व ..

डेस्क : “जल जीवन हरियाली” अभियान के तहत जारी कार्यों को देखने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा रविवार को बखरी पहुंचें। बखरी प्रखंड में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बखरी प्रखंड अंतर्गत लगभग 350 एकड़ में फैले छैला चौर के पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से में उड़ाही-सह-जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उड़ाही कार्यो में गति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व ही इन कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में उन्होंने जीर्णोद्धार कार्यों में संलग्न श्रमिकों की वर्तमान संख्या में वृद्धि करने का भी निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बखरी अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग नवल किशोर आदि मौजूद थे। मंझौल मोइन में भी जारी कार्यों को लेकर उप विकास आयुक्त ने भी लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मंझौल मोईन, में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए ।