बेगूसराय में कोरोना के सघन टेस्टिंग से संक्रमण पर लगायी जाएगी लगाम , रोजाना 6,000 टेस्ट करने का डीएम ने दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क : गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को अवरुद्ध करने हेतु की जा रही कार्रवाइयों को लेकर जिले के सभी SDO, BDO, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधितों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को अगले पांच दिनों तक जिले में सघन टेस्टिंग करने का निर्देश दिया।

इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया जिले में प्रतिदिन कम-से-कम 6,000 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट करना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि सघन टेस्टिंग के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाकों विशेष तौर पर सब्जी मंडी, फल मंडी, मॉल सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रैंडम टेस्टिंग के साथ-साथ अस्पताल ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों एवं उनके परिजनों का भी कोविड टेस्ट करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने सभी प्रखंडों में पूर्व से संचालित 02-02 मोबाइल टेस्टिंग वैन में से एक वैन को ग्रामीण क्षेत्रों में तथा दूसरे को प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रैंडम टेस्टिंग हेतु परिचालित करने का भी निर्देश दिया।