कोरोना जंग में कंट्रोलिंग पॉवर मजबूत करने को सभी अधिकारियों को डीएम ने दिया निर्देश

न्यूज डेस्क : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर साथ ही संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने एवं प्रभावितों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम सभी SDO, SDPO, BDO, CO, SHO के साथ वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कि गई। इसमें सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को सभी संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं।

मरीजों को रेफर करने की स्थिति में भी रेफर किए जाने वाले संस्थानों से पूर्व में ही बेहतर समन्वय स्थापित कर लें। ताकि मरीज को आपात स्थिति में भी अविलंब आवश्यक चिकित्सा मुहैया हो सके। आगे उन्होंने कहा कई बार ऐसी सूचना प्राप्त होती है कि ससमय मरीज को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज खतरे में आ जाता है। साथ ही जिला अधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को यह भी निदेशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के निजी चिकित्सकों को निदेशित कर दें। यदि उनके यहां ईलाज हेतु आए कोविड संदिग्ध व्यक्ति की ऑक्सीजन लेवल निर्धारित स्तर से कम रहता है। अथवा उसके कम होने की संभावना हो तो तत्काल जांच हेतु संबंधित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र भेज दें। ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में उसे कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सा उपलब्ध कराया जा सके।

जिले के सभी पंचायतों में रैडम तरीके से टेस्टिंग हो: DM ने सभी BDO को भी अपने स्तर से प्रखंड अंतर्गत सभी निजी चिकित्सकों को निर्देश दिया। उन्होंने निजी चिकित्सकों के साथ बेहतर समन्वय हेतु प्रखंड स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी निर्देश दिया। BDO को निर्देश करते हुए जिलाधिकारी ने बताया प्रखंड के सभी पंचायतों में भी रैंडम तरीके से टेस्टिंग हो साथ ही सभी पंचायतों, प्रमुख बाजारों , नगर निकायों आदि में अगले कुछ दिनों तक जागरूकता वाहन चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड-19 के बारे में सही रूप से बताने की आवश्यकता है। ताकि उन सभी केंद्रों पर जाकर टेस्ट करवा सकें। अगर किन्ही को प्रखंड स्तर पर कोविड टेस्ट की जानकारी नहीं है। तो वो लोग सदर अस्पताल, बेगूसराय आ जाते हैं,