बेगूसराय जिले में नहीं थम रहा कहर, जांच में मिले 666 कोरोना संक्रमित ,168 हुए स्वस्थ

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप ले लिया है। लेकिन, जिस तरह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। उसी तेजी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को जिले मे 666 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। तो 168 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इस संबंध में जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज 666 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि, 168 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं जोखिम क्षेत्र निर्धारण समेत अन्य कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि जिले में 3336 लोगों का इलाज चल रहा है। जिसमें 136 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में हैं। अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों यथा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में 717 बेड उपलब्ध हैं। जिसमें 280 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है।