Begusarai News

बेगूसराय में फ्लाईओवर निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

Begusarai News : गुरुवार को डीएम तुषार सिंगला ने NH-31 पर निर्माणाधीन नए फ्लाईओवर का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक (NHAI) और निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक के साथ समीक्षा कर अंतिम चरण के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

फ्लाईओवर निर्माण के साथ-साथ डीएम ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में भी कई अहम कदम उठाए। उन्होंने ट्रैफिक चौक से लेकर काली स्थान तक सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए स्थल निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया।

डीएम ने बताया कि शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए नए फ्लाईओवर निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है। इस सिलसिले में उन्होंने अंबेडकर चौक से नगर निगम चौक होते हुए काली स्थान और डाकबंगला चौक तक फ्लाईओवर निर्माण के संभावित मार्ग का निरीक्षण किया और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को रूट की मापी (सर्वे) शीघ्र कराने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम को भी निर्देशित किया गया कि इस रूट में स्थित सरकारी जमीनों पर किए गए निजी अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन्हें हटाने हेतु नोटिस जारी किया जाए।

जिलाधिकारी ने शहर के एक और महत्वपूर्ण हिस्से की योजना की ओर कदम बढ़ाते हुए वीर कुंवर सिंह चौक से लोहियानगर रेलवे ओवरब्रिज तक की सड़क का चौड़ीकरण प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल और नगर निगम को दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now