जल जीवन हरियाली की समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिया कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

बेगूसराय : जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में शनिवार को “जल जीवन हरियाली” अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने किया।

बैठक में डीएम ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्धारित कार्य-लक्ष्यों में से वर्तमान में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को अभियान चलाकर अविलंब पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए पूर्ण करें। उन्होंने अभियान के विभिन्न अवयवों के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। तालाब/पोखर के जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लघु जल संसाधन विभाग के तहत लक्षित 43 योजनाओं में 25 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 09 योजनाओं में कार्य जारी है। इसी प्रकार मनरेगा के तहत लक्षित 508 योजनाओं में से 239 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है जबकि 92 योजनाओं के तहत जीर्णोद्धार कार्य किए जा रहे हैं।

आगामी 9 अगस्त को होगा वृक्षारोपण आगामी 09 अगस्त प्रस्तावित वृक्षारोपण के तहत की जा रही तैयारियाँ की समीक्षा की गई तथा जिला पदाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि वन विभाग से संपर्क का तय लक्ष्य के अनुरूप वृक्ष प्राप्त कर आवश्यक कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सात निश्चय से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई तथा लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित वन प्रमंडल, जीविका, कृषि, स्वास्थ्य, पशु एवं मत्स्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।