दिव्या खोसला ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोलीं- ‘देश को पैसे की जरूरत है और ये ..

नई दिल्ली : कोरोना वायरस ने मानो आग सी लगा रखी है, लोगो इस आस में थी की आने वाले समय में यह कम हो जायेगा पर यह तो और उभर कर सामने आरहा है। इसके लक्षण अब ज्यादा से ज्यादा लोगों में दिख रहे है। आपको बता दें की जहाँ एक तरफ यह मुहीम चल रही है की इसके लिए पैसे जुटाए जाएँ ताकि पूरे देश को इससे लड़ने की ताकत मिल सके वहीँ दूसरी और कुछ नेता पैसे प्रचार में खर्च करते नजर आरहें है। ऐसा बयान टी सीरीज़ की मालकिन दिव्या खोसला का है।

https://twitter.com/iamDivyaKhosla/status/1244563275041222657?s=20

आपको बता दें की दिव्या खोसला ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्य मंत्री से यह पुछा है की जहाँ देश को धन की आवश्यकता है वहां आप अपना सारा पैसा टीवी के इश्तिहारो में क्यों खर्च कर रहे है। मैं यह सवाल एक आम नागरिक की तरह पूछ रही हूँ। उन्होंने जो ट्वीट कर लिखा वह कुछ इस प्रकार है- “एक दुखी नागरिक के रूप मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहती हूं कि इस संकट के समय में जब पूरे देश को फंड की जरूरत है, तो आखिर वो न्यूज चैनल को लेकर अपने निजी विज्ञापन पर इतने पैसे खर्च क्यों कर रहे हैं?”.

उनका यह भी कहना है की जहां एक तरफ यु पी और बिहार के मजदूर जो दिल्ली में रह रहे थे उनको अपने गाँव क्यों भगा दिया गया वह भी बस चलाकर। बल्कि उनके लिए तो खाने पीने एवं रहने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।