अग्निपीड़ित परिवारों की सहायता के लिए आगे आए जिले के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण

बेगूसराय : जिले के चर्चित और जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा स्व० खुशीलाल वर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व विष्णु एडवांस ऑर्थो एंड E.N.T हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ प्रवीण कुमार और डॉक्टर अदिति सिंह ने अपने हॉस्पिटल के पूरे टीम के साथ खोदावंदपुर प्रखंड के मटिहानी गांव में बीते दिन लगी भीषण आग के कारण 71 घर जो जलकर राख हो गए थे। उन सभी अग्नि पीड़ित परिवार के लोगो के बीच खाद्यान्न का सामग्री वितरण किया । इसके अलावे डा०प्रवीण कुमार ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मुसहरी पोखर ,सकड़वासा बाड़ा गाँव के ग्रामीणों के बीच लॉक डाउन रहने के कारण निर्धन परिवार के जो लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।

उन्हें खाद्यान्न सामग्रियों में चावल ,आटा ,साबुन, मास्क, नमक ,चुरा गुड़, आलू आदि का पैकेट बनाकर लगभग 300 वैसे परिवारों के बीच बुधवार को वितरण किया। उन्होंने कुछ निस्सहाय गरीब वृध लोगों को एक – एक हजार रुपये आर्थिक मदद भी किएं। जिसको लेकर चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में डा० प्रवीण के द्वारा किये गये इस विपदा की घड़ी में सराहनीय कार्य की काफी चर्चा हो रही है। डॉ प्रवीण ने कहा जिलेवासियों से कहा है कि कोरोना को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाकर रखने के लिए हमेशा लोगों से अपील की जा रही है । मैं भी इसका शत प्रतिशत अनुपालन जिले के सभी लोगों से कर रहा हूँ।

कोरोना से लड़ाई लड़कर हम लोग एक दिन अवश्य जंग जीतेगे। डॉ प्रवीण ने कहा कि हम जिले के सुदूर देहात के लोगों को करोना को लेकर भूखे कभी मरने के लिए नहीं देंगे ।हमारा ट्रस्ट उनकी सेवा में हमेशा खड़ा है,खड़ा रहेगा। इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय, एनजीओ संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर पोद्दार, महासचिव घनश्याम कुमार ,कुंदन कुमार, नीतीश कुमार ,पंकज सिंह , शिक्षक विजय कुमार वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।