जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने मटिहानी में किया बुनियाद संजीवनी सेवा केंद्र का शुभारंभ

मटिहानी : बेगूसराय जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के मटिहानी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बुनियाद संजीवनी सेवा भवन केंद्र का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,एडीएसएस भुवन कुमार और बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक डॉ अनु ने की। बुनियाद केंद्र के उद्घाटन के बाद केंद्र की जिला प्रबंधक डॉ अनु ने जिलाधिकारी को बताया अभी तक बुनियाद केंद्र के माध्यम से 5,हजार 426 रोगियों का इलाज किया गया है। बुनियाद केंद्र निरीक्षण के दौरान बुनियाद केंद्र पर आये पैर के दर्द से पीड़ित रोगी से जिलाधिकारी ने पूछा कि आप किसके कहने पर यहां आये तो 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि नया गाँव के मुखिया जी कहलखिन की बाबा तोय हुआ जाय के इलाज करवाहो।

जिले के प्रत्येक अनुमंडल में बनाया जाना है बुनियाद संजीवनी केंद्र

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मी के सवाल पर बताया कि प्रत्येक अनुमंडल में एक बुनियाद संजीवनी केंद्र को बनाया जाना है ।अभी सिर्फ बलिया अनुमंडल के साहेबपुर कमाल प्रखंड में बुनियाद केंद्र भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण मात्र बलिया में बुनियाद केंद्र भाड़े के मकान में फिलहाल चलाया जा रहा है। बाकी सभी अनुमंडल में बुनियाद केंद्र अपने मकान में चलाया जा रहा है । जहां पर केंद्र है। ।वहाँ पर सुबह के 10:00 से लेकर 5:00 बजे शाम तक केंद्र खुले रहते हैं।उन्होंने कहा इस केंद्र के द्वारा ऐसी सेवाओं को प्रदान करता है, जो कि हमारे पीएससी या अन्य स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ दवा देकर बीमारियों का इलाज किया जाता है।जो चीज वहां पर नहीं किया जाता है।वह चीज बुनियाद केंद्र पर वृद्ध जनों का इलाज फिजियोथैरेपी के माध्यम से किया जाता है ।

इसलिए पीएचसी और बुनियाद केंद्र एक दूसरे के पूरक हैं । डीएम ने कहा यहां पर फिजियोथैरेपी के अलावे ऑडियोवीजन की भी व्यवस्था वृद्धजन, विधवा और दिव्यांगजन रोगियों के लिए है। इस अवसर पर ए डी एस एस भुवन कुमार, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक डॉ अन्नु ,जिला लेखापाल राहुल कुमार सिंह ,डॉ नीरज कुमार गुप्ता, जरर्जिश हामिद, अकरम, इकबाल ,मनोज केशरी ,रंजन तथा मटिहानी पीएचसी के प्रभारी डॉ संतोष कुमार झा भी उपस्थित थे।