बेगूसराय के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कु वर्मा ने 3 नबम्बर को मतदान के लिये जिलावासियों से की अपील

डेस्क : जिला निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय अरविंद वर्मा ने आगामी चुनाव को लेकर जिलावासियों से अपील की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 देश की समृद्ध लोकतांत्रिक परम्परा का द्योतक है लोकतंत्र के इस महापर्व का हर पल हमारी स्वतंत्रता को विस्तार तो दे ही रहा है साथ ही एक मतदाता के रूप में हमें एक अवसर भी प्रदान कर रहा है। एक ऐसा अवसर, जहां हम अपने पसंद के प्रतिनिधि का चयन कर सकें। बेगूसराय जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 03 नवम्बर, 2020 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धरित है तथा इस दिन प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक मतदान की जा सकेगी।

मतदान की पूरी प्रक्रिया संक्रमण मुक्त तथा सुरक्षित माहौल में संपन्न कराए जाएंगे जिले में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पर्याप्त सुरक्षा के बीच संपादित करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है जैसा कि, हम सभी इस बात से अवगत है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) ने वैश्विक तौर पर मानव समुदाय को प्रभावित किया है। बेगूसराय जिला भी कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित रहा है तथा वर्तमान में भी इसके खतरे मौजूद हैं। लेकिन, आपको आश्वस्त करना चाहूँगा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के दौरान मतदान की पूरी प्रक्रिया संक्रमण मुक्त तथा सुरक्षित माहौल में संपन्न कराए जाएंगे इसके लिए मतदान केन्द्रों पर एहतियातन सभी प्रकार की व्यवस्थाएं किए जाने के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा इस क्रम में वहां आशा/ एएनएम प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं, जिनके द्वारा सभी मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा।

इस दौरान जिस मतदान के शरीर का तापमान सामान्य होगा उन्हें हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनके हाथों को सैनिटाईज करने के उपरांत ही उन्हें मतदान के लिए मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। थर्मल स्कनिंग के दौरान यदि किसी मतदाता का तापमान 100.4 डिग्री से. या उससे अधिक पाया जाता है तो वैसी परिस्थिति में उनका पन्द्रह मिनट बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग किया जायेगा यदि उस मतदाता के शरीर का तापमान पुनः सामान्य से अधिक पाया जाता है तो उन्हें मतदान अवधि के अंतिम घंटे में ही मतदान की सलाह दी जाएगी। कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को भी तय प्रोटोकॉल के तहत इस अवधि में ही मतदान की अनुमति होगी।

मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी के अनुपालन की सुनिश्चितता हेतु एक साथ अधिकतम 20 मतदाताओं को ही मतदान के लिए पंक्ति में खड़े होने की व्यवस्था की जा रही है शेष मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर ही प्रतीक्षा स्थल (शेड) की स्थापना की जा रही है। मतदान केन्द्र पर प्रतिनियुक्त मतदान दल एवं अन्य कर्मी भी पर्याप्त सुरक्षात्मक उपायों के साथ मतदान की प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे इस प्रकार हमारा हर संभव प्रयास है कि मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। पूर्व के निर्वाचन की भांति ही इस बार भी समी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सेवाएं (एएमएफ) यथा स्वच्छ पेयजल, निर्वाध विद्युत की आपूर्ति, शौचालय, रैम्प आदि उपलब्ध होंगे।

दिव्यांग के किये मतदान केंद्र और व्हील चेयर की है व्यवस्था साथ ही दिव्यांग/शारीरिक रूप से असमर्थ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था होगी। इन बातों को साझा करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में आपमें कोई संशय न रहे तथा आप आशंका मुक्त होकर मतदान कर सकें। पुनः आप सभी मतदाताओं, विशेष तौर पर महिला एवं युवा मतदाताओं से आग्रह है कि आप अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं। आपसे यह भी अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु “मास्क के प्रयोग” के साथ ही “सामाजिक दूरी का भी अनुपालन” करें।