बिहार ओपिनियन पोल के मुताबिक, अब की बार नितीश कुमार की फिर बनती सरकार

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव होने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं ऐसे में मीडिया पोल और अन्य न्यूज़ चैनलों की मदद से चुनावी रुझान जारी किये जा रहे हैं। सीएसडीएस-लोकनीति ओपिनियन पोल के माध्यम से यह बताया जा रहा है की इस बार भी सबसे आगे रहेंगे मुख्य मंत्री नितीश कुमार। नितीश कुमार के बाद महागठबंधन से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें की तेजस्वी यादव को पसंदीदा मुख्यमंत्री में आँका जाता है।

सीएसडीएस-लोकनीति ओपिनियन पोल के मुताबिक़, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 133 से लेकर 143 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजद महागठबंधन की तरफ 88-98 सीटें खिसक सकती हैं। वहीँ दूसरी ओर लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान महज 2-6 सीटों पर विजयी हो सकते हैं और बाकी बचे अन्य दलों की बात करें तो उनके खेमे में 6 से 10 सीटें आ सकती हैं। मीडिया कर्मियों द्वारा जब जनता से यह सवाल किया गया की आप किसको अपना मुख्यमंत्री देखना पसंद करते हैं तो उसमें सबसे पहला नाम नितीश कुमार का निकल कर आया। करीब 31% जनता ऐसी है जो नितीश को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है, वहीँ दूसरी ओर तेजस्वी यादव 27% के साथ दुसरे नंबर पर हैं।

इस बार बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में 160 सीट पर एनडीए आ सकती है। जबकि राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 76 सीटें मिलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। अन्य को 7 सीटें, जिसमें पांच लोजपा को मिल सकती हैं। अगर पार्टी के हिसाब से सीटों की बात करें तो एनडीए के 160 सीटों में बीजेपी के खाते में 85, जेडीयू को 70 और हम और वीआईपी को मात्र 5 सीटों पर संतुष्ट होना पड़ सकता है।