बेगूसराय : नदियों की जलस्तर में हो रही वृद्धि से जिला प्रशासन चौकस , डीएम ने अभियंताओं व अधिकारियों के साथ किया वीसी

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले में नदियों की जलस्तर में वृद्धि देख जिला प्रशासन चौकस हो गया है। जिले में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर प्रबंधन योजना की तैयारी प्रारंभ कर दी है। बता दें कि मानसूनी बारिश शुरू होते ही जिले के विभिन्न बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों की नदियों में उफान शुरू हो गया। इसको लेकर विभिन्न प्रखंडों में अलर्ट जारी कर दिया गया। इसी के मद्देनजर आज सोमवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिले के सभी एसडीओ एवं सीओ के वर्चुअल माध्यम से आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।

सर्वप्रथम उन्होंने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं, सभी एसडीओ एवं सीओ से उनके उनके क्षेत्र में स्थित नदियों एवं तटबंधो की स्थिति तथा विगत दिनों से हुई बारिश हुई लेकर सभी से फीडबैक प्राप्त किया। तथा निर्देश देते हुए संभावित बारिश एवं गंगा, गंडक आदि नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा। इसी क्रम उन्होंने तेघड़ा सीओ को धनकौल के वार्ड संख्या-04 में बलान नदी तटबंध से जुड़ी समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, दलसिंहराय तथा एसडीओ तेघड़ा को स्थल भ्रमण कर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आज उन्होंने जिले में बखरी-खगड़िया संपर्क पथ के साथ-साथ बाबा हरिगिरिधाम की तरफ गढ़पुरा बखरी मुख्य सड़क के मरम्मती के संबंध में भी कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया।