मांग सीएम से : बिहार में ज्यादा से ज्यादा कोरोना का टेस्ट हो – ललित सिंह

पटना : वंचित समाज पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ललित मोहन सिंह ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बिहार सरकार के कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा किये हैं। उन्होंने कहा कि नवादा जिला के विधायक अनिल सिंह ने अपनी बेटी को लाकर कोई गलती नहीं की। कृपया इसको बहाना बनाकर के मुख्यमंत्री नीतीश जी और आपके अधिकारी अपनी अकर्मण्यता को छिपाने का काम ना करें। कितने आपका मंत्री और अधिकारी ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है। बंद करे यह नाटक की विधायक ने अपनी बेटी कोटा से ले आया है।

आप और लालू प्रसाद के बेटे बिहार को मुर्ख बनाना बंद करे। राज्य की जनता सब देख रही है। सर्वप्रथम आप राज्य की जनता का कोरोना टेस्ट कराकर उनकी जान बचायें। खाली बयान देकर लोगों को मुर्ख बनाना बंद करें। श्री सिंह ने कहा कि एसडीओ और डाईवर को संस्पेंड करने से क्या मिला ? इनका कसूर क्या था ? आज बिहार में महाराष्ट और दिल्ली की तरह जनता का कोरोना हो तो पांच हजार का फिगर पार कर जायेगा। अभी तो जिलास्तर पर ही कोरोना टेस्ट का सही इंतजाम नहीं हो पा रहा है। सिर्फ आप और तेजस्वी यादव एसी में बैठकर नाटक मंडली चला रहे है। अपना डफली अपना राग चलाने से काम नहीं चलने वाला सही मायने में आप अपने अंतरात्मा से पूछिए की सही मायने में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए जनता हित में क्या कर रहे है।