दिल्ली : बेगूसराय सहित बिहार के कई स्काउट गाइड हुए सम्मानित

दिल्ली : स्काउट-गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडन पावेल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से चयनित स्काउट-गाइड के बच्चों ने भाग लिया।यह कार्यक्रम 20 से 22 फरबरी 2020 को दिल्ली के सत्य साई ऑडिटोरियम, लोदी मार्ग में आयोजित हुआ था।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर उधोगपति संदीप माड़वा जी,उत्तराखंड के सांसद तीर्थ सिंह रावत जी,जम्मू कश्मीर के चीफ जनरल ख्वाजा रंजूस शाह,अभीनेत्री फ़्लोरा सैनी,कॉमेडियन दीपक सैनी,फॉल्क सिंगर आलोक पांडेय,फ़ैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा जी,राज सिन्हा जी का आगमन हुआ था।आगंतुक अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य का कामना किया।

इस अवसर पर पूरे बिहार से चयनित 44 बच्चे प्रशिक्षण आयुक्त मनोज मिश्रा व प्रशिक्षक सुमित के निर्देशन में व सहयोगी शिक्षक के रूप में बेगूसराय ज़िले से उषा झा,नीरू जी,आकाश जी,पटना ज़िले से याग्वेंद्र यादव जी,बक्सर ज़िले से लक्ष्मण चौधरी दिल्ली गए और वहाँ के कार्यक्रम में भाग लिया,बिहार के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें से पिरामिड, झाँकी, नाटक, डांस सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।बिहार टीम के द्वारा जब मोनाली के द्वारा भारत माता की झांकी का प्रस्तुति किया गया जिसने सभी आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिय,कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सभी बच्चों को आगंतुक अतिथियों के द्वारा मोमेंटो व प्रमाण पत्र दे के सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बिहार के बेगूसराय ज़िले के डी.ए. भी स्कूल,इटवा के प्राचार्य शांति सिंह जी को लार्ड बेडन पावेल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड पूरे देश मे 15 व्यक्ति को ही दिया जाता हैं, वहीं पे बेहतरीन नाट्य-कला के लिए बिहार के बेगूसराय ज़िले के डी.ए.भी स्कूल, इटवा को व बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए माउंट लिट्रा को अवार्ड मिला।

बेगूसराय ज़िले सेप्रशिक्षक सुमित कुमार, अभिनव कुमार, डी.ए.भी स्कूल से प्रेम स्वर्णिता, श्रेया, खुशी, कनिका, मोनाली, जिज्ञासा, अक्षत, पीयूष, ऋषव, कमल, श्रीधर, उत्कर्ष, शुभम, आशीष, यश, आदित्य, अंशुल, माउंट लिट्रा से आदर्श, आदित्य, विष्णु, तेजस्वी, अजहर, आदित्य, अनन्या, मृणाली, आयुष, उज्ज्वल इन सभी को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन करने वालों को प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।