बारिश से मौसम हो गया है सुहाना, फसलों को नुकसान

बेगूसराय : रविवार और सोमवार को दिन में गर्मी बढ़ने के बाद अचानक मौसम विभाग के अलर्ट के बाद मंगलवार के दोपहर से मौसम में एकाएक परिवर्तन हुआ हवा, बादल गर्जना और छोटे छोटे पत्थर की बारिश हुई जिससे मौसम में आद्रता आ गया। ठंड में अचानक वृद्धि हो गयी है जिसके बाद से माहौल कुल हो गया है ।

बेगूसराय के किसानों में बारिश के वजह से फसल में नुकसान होने की आशंका से मायूसी छा गया है। वही गेहूँ सरसो और दलहन फसल में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। मक्का के फसल में बारिश से फायदा पहुँचा है।जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। थोड़े देर की बारिश में जिला भर के कई गाँवों में ग्रामीण सड़को पर पानी लग गया। जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। शाम तक रुक रुक कर बूंदाबादी जारी है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित बेगूसराय के बरौनी तेघरा मंझौल बखरी बलिया सहित सभी प्रखंडों में भी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अभी मौसम में परिवर्तन होने के कोई सम्भावना नहीं नजर आ रही है। कई जगहों पर बिजली सेवा बाधित होने की भी सूचना है।