बेगूसराय मिड-डे मील बनाने के दौरान सिलिंडर में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे

बेगूसराय । साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय समस्तीपुर में मंगलवार को मिड डे मील का भोजन बनाने के दौरान रसोई घर में भीषण आग लग गई। आग लगते ही विद्यालय के शिक्षक और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई।सभी स्कूल के छात्र व शिक्षक अपना जान बचाकर स्कूल से बाहर भागने लगे। जिस वक्त यह हादसा हुआ था। उस समय विद्यालय में लगभग 200 बच्चे पढ़ रहे थे।बताया जाता है कि गैस का चूल्हा जलाने के दौरान ही गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण फफक कर आग लग गई थी।

स्कूल की रसोइया शोभा देवी ने पूछने पर बताया कि पहला सिलेंडर में गैस खत्म हो गया था। दूसरा नया सिलेंडर में रेगुलेटर गैस पाइप का लगाकर जैसे ही गैस चूल्हा को जलाई ।तुरंत गैस सिलेंडर के रेगुलेटर के पास से गैस लीक होने लगी और उसी वजह से गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग ने अपना रूद्र रूप ले लिया। आग लगने से इस घटना में किचन रूम में रखे सभी सामान बर्तन एवं पूरे रसोई घर का सामान जलकर खाक हो गया।

जब तक कुछ रसोईया समझ पाती तब तक आग ने पूरी रसोईघर को अपने लपेटे में ले लिया था। इस भीण अग्निकांड की घटना में स्कूल की रसोई , स्कूल के सभी बच्चे और शिक्षक बाल-बाल बच गए ।मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण और अग्निशमन के कर्मचारियो के द्वारा बड़ी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया गया।