Begusarai Cyber Fraud Case : बेगूसराय में साइबर फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले जहां आम लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे थे, अब अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को भी अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला मटिहानी थाना से जुड़ा है, जहां पदस्थापित एक एएसआई के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने 2 लाख 20 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।
पीड़ित एएसआई चितरंजन कुमार ने इस संबंध में मटिहानी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसआई के अनुसार, उनका खाता पपरौर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। 9 दिसंबर को वे बैंक पहुंचे थे, जहां उन्होंने बैंक के मोबाइल एप ‘बीओबी वर्ल्ड’ का पिन बनवाया और घर लौट आए।
एएसआई ने बताया कि उसी दिन कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर पांच रुपये की कटौती का मैसेज आया, जिसे उन्होंने सामान्य ट्रांजैक्शन समझकर नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद 12 दिसंबर को उनके खाते से 99,998 रुपये, फिर 99,000 रुपये और 999 रुपये की निकासी के मैसेज एक के बाद एक आने लगे। लगातार खाते से पैसे निकलने की सूचना मिलते ही वे घबरा गए।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी को भी ओटीपी साझा नहीं किया है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि इस साइबर ठगी में बैंक के किसी कर्मचारी की भूमिका हो सकती है। फिलहाल, मटिहानी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बैंक से जुड़े सभी लेन-देन और तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि ठगी किस तरीके से और कहां से की गई। मामले की गहन जांच के बाद ही पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।

