बेगूसराय : मछली मारने के दौरान जाल में फंसा मगरमच्छ, देखने वालों की लगी भीड़..

बछवाङा ( बेगूसराय ) : प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत के गोधना गांव स्थित गंगा बाया नदी में बुधवार को मछली मारने के दौरान जाल में मगरमच्छ एक बच्चा फस गया ।जाल में मगरमच्छ के बच्चे मिलने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया व देखने वाले लोगों की भीड़ नदी तट पर जमा हो गया ।

गंगा बाया नदी में मगरमच्छ मिलने को लेकर क्षेत्र में गंगा स्नान करने वाले लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है । मामले को लेकर गोधना पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य दुनियां लाल महतो ने बताया कि गोधना गांव स्थित गंगा बाया नदी में गोधना गांव निवासी चरित्र सहनी का पुत्र मुन्ना सहनी व चन्दर सहनी का पुत्र सिक्को सहनी के द्वारा मछली मारने का काम किया जा रहा था ।

मछली मारने के दौरान जाल में मगरमच्छ का बच्चा फस गया । मगरमच्छ के बच्चे को जाल में देखकर मछली मारने वाले दोनों मल्लाह के साथ नदी तट पर मौजूद लोगों व गंगा स्नान करने वाले लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया । उन्होंने बताया कि मगरमच्छ का बच्चा तकरीबन 7 फीट लंबा था । मगरमच्छ के बच्चे को जाल से निकालने के बाद पुनः मगरमच्छ के बच्चे को नदी में छोड़ दिया गया है ।