अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं : डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय !

जब तक जनता नहीं जागेगी अपराधियों पर नियंत्रण नहीं हो सकता

बेगूसराय । अपराध को रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है। जब तक जनता पूरी तरह से नहीं जागेगी । अपराधियों के ऊपर नियंत्रण कभी नहीं हो सकता है । जब तक अपराधियों के खिलाफ एक माहौल नहीं बनेगा, अपराध पर अंकुश लगाना संभव पूरी तरह से नहीं है । ये बातें बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने जिला व्यवसायी महासंघ के द्वारा शनिवार को शहर के एक केडीएम होटल में आयोजित व्यवसायी पुलिस संवाद कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही ।

डीजीपी ने कहा यह कौन आदमी दावा कर सकता है कि सूबे बिहार में अपराध अब नहीं होगा । यह चूहे बिल्ली का खेल नहीं है । अपराध होता है ,अपराध होगा ,पुलिस का काम है उसको रोकने की कोशिश करना है

उन्होंने कहां आज 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के लड़के दारू, हीरोइन ,हफिंग पीने की तरफ उनकी प्रवृत्ति बढ़ रही है ।अपराध रोकना कोई पुलिस का काम नहीं है । पुलिस उसके स्पेशली एजेंसी जरूर है । जब तक समाज के सारे लोग नहीं जगेगें, एकजुट होकर अपराधियों के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ेंगें। तब तक अपराध समाज में पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो सकता है।

सोना लूट लूटकांड खुलासा का पूरा श्रेय- जिले के एसपी अवकाश कुमार

वही सोना लूट मामले में सोना की बरामदगी के साथ सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के मामले में डीजीपी ने कहा कि इसका पूरा श्रेय जिले के एसपी अवकाश कुमार और उनकी टीम के सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर तक के जितने भी लोग थे। उनको मैं बधाई देने के लिए आया था। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए मैं आया था।

इस लूट कांड में अपनी सराहनीय कार्य करने को लेकर एसपी, एएसपी ,डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व सिपाही स्तर के कुल 34 लोगों को डीजीपी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद रुपए प्रदान कर सम्मानित मंच पर किया गया।

बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए डीजेपी गुप्तेश्वर पाण्डेय

सम्मानित होने वालों में जिले के एसपी अवकाश कुमार, एएसपी ऑपरेशन अमृतेश कुमार, एसपी सीआईडी राजेश कुमार, सदर डीएसपी राजन सिन्हा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ,तथा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राज विन्दु प्रसाद और नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को प्रशस्ति पत्र के साथ तीन – तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर डीजीपी ने सम्मानित किया।

इसके अलावा रिफाइनरीओपी थाना अध्यक्ष विवेक भारती, गढ़हारा थाना प्रभारी अजीत कुमार, एफसीआई थाना प्रभारी राजीव रंजन,सिधौल थाना प्रभारी मनीष कुमार ,लोहियानगर थाना प्रभारी रामप्रताप पासवान एवं प्रभारी जिला सूचना शाखा के पल्लव को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 – 25 सौ रुपये देकर सम्मानित किया गया।