CORONA UPDATE : बेगूसराय में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी

न्यूज डेस्क : जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन, जिले में इन दिनो ठीक होने वाले मरीज की संख्या की रफ्तार भी तेज हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। आज जिले मे फिर 307 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। साथ ही आज कुल 560 व्यक्तियों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अभी तक कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या होम आइसोलेशन सहित पहले से घटकर 3221 तक पहुंच चुका है।

जिले के अलग-अलग अस्पतालों मे उपलब्ध बेडो की संख्या: जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज हेतु जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड मे वृद्धि हुई है। इस संबंध में डीएम अरविंद कुमार बताया जिले में संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों, कोविड केयर सेंटर (CCC) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (DCHC) तथा निजी अस्पतालों में संक्रमितों के उपयोग के लिए 864 बेड उपलब्ध है। इसमें से 480 ऑक्सीजन युक्त बेड है। तथा इन केंद्रों में वर्तमान में कुल 307 प्रभावित व्यक्ति भर्ती हैं। जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है।