कभी पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव क्या बिहार में कोरोनाे टेस्ट फेल !

डेस्क : बिहार मे पटना के खाजपुरा के महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 2 दिन पहले महिला की रिपोर्ट पटना एम्स में जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई थी लेकिन अब अचानक से इसकी रिपोर्ट नेगेटिव हो गई है उस रिपोर्ट को क्रॉस चेक करने के बाद पटना के आरएमआरआइ और एनएमसीएच ने जो सैंपल लिए थे उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। ये दूसरा मामला है जब कोरोना की जांच में सरकारी संस्थानों की अलग अलग रिपोर्ट आयी है. ऐसे में लोगों से लेकर राज्य सरकार मुसीबत में फंसी है। पहले आरएमआरआइ के सिविल सर्जन की टीम ने महिला की कोरोना जांच का नमूना लिया बाद में एनएमसीएच की टीम ने भी कोरोना जांच का नमूना लिया था. अब दोनों नमूने जांच के बाद निगेटिव पाए गए हैं।

पटना के खाजपुरा की रहने वाली महिला 17 अप्रैल को एम्स में भर्ती हुई थी. उसे खांसी-सर्दी थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. एम्स ने उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया था उसके बाद सरकार से लेकर पटना के बड़े इलाके में दहशत का माहौल बन गया था. इस महिला या उसके परिजनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं था। इस खबर के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया था. वही महिला के तमाम परिजनों को आइशोलेसन में रख दिया गया था। एम्स में भर्ती होने से पहले उस महिला को ESI के अस्पताल में ले जाया गया था. वहां के भी डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब यह रिपोर्ट सामने आयी है कि महिला को कोरोना वायरस नहीं है, ये खबर सिर्फ उस महिला के लिए ही नही पुरे इलाके के लिए राहत भरी है।