कोरोना जंग : आइसोलेशन वार्ड में तब्दील हुई ट्रेन की पहली तस्वीरें हुई वायरल

कोरोना मरीज संक्रमितों की तादाद देखते हुए भारतीय रेलवेज ने यह फैसला लिया है की वह ट्रैन की बोगियों में आइसोलेशन वार्ड बनाएंगे , इसका सीधा मकसद यह की अब रेलवेज बोर्ड काफी सतर्क और सावधान है इस बिमारी को लेकर। रेलवेज ने ट्रैन में ऐसे कोच तैयार करें है जिसमें काफी शान्ति का माहौल है और इनको केबिन का नाम दिया है।

इन केबिन की प्राइवसी के लिए परदे भी लगवाए गए हैं। आपको बता दें की इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली गई है और नई दिल्ली स्टेशन सैलून साइडिंग में कोच नंबर 197413/C कोच को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील कर दिया गया है।

कोरोना के मरीजों के लिए जो कोच बुक करा गया है, उसमें मिडिल बरथ हटा दिया गया है। इस कोच में मरीजों के लिए दवाइया और अन्य भोजन की भी व्यवस्था कर दी गई है। इन ट्रेनों को देखकर ऐसा ही लग रहा है की यह एक चलता फिरता अस्पताल है। इसमें ऊपर वाली बर्थ पर जाने के लिए जो सीढ़ियां होती हैं वह भी हटवा दी गई हैं। मरीज के हिसाब से बदलाव भी करें गए हैं। इस कोच में नर्सो के रुकने के लिए भी जगह निर्धारित है। टॉयलेट की भी साफ़ सफाई कर नए तरीके से बनवाया गया है।