बेगूसराय नगर निगम में कोरोना की एंट्री, स्टेशन रोड और बाघा सील

बेगूसराय : अब बेगूसराय में कोरोना का सामुदायिक प्रसार शुरू हो चुका है। बेगूसराय वासियों को खासा सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि बेगूसराय शहर स्थित नगर निगम के वार्ड 29 के बाघा एवं वार्ड 30 के स्टेशन रोड मोहल्ला से कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद नगर निगम क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। जिसके बाद निगम प्रशासन ने गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार को दोनों वार्ड में पॉजिटिव के सम्बंधित इलाके को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम वार्ड 29 निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गयी । उक्त व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण इलाज पटना में हो रही थी ।

जिले में इस मौत को कोरोना से पहली मौत बताई जा रही है। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव महिला स्टेशन रोड निवासी अपने एक रिश्तेदार के यहां आयी हुई थी। जिसके बाद एहितयात के तौर पर वार्ड 29 और 30 के सम्बंधित जगहों को सील किया गया है। सोमवार को बेगूसराय में एक भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नहीं हुई । जिला में पॉजिटिवों कई संख्या 243 है। कोरोना वायरस से संक्रमितों के स्वस्थ होने का अगर हम बात करें तो , आपको बताये कि ठीक होने बाले की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सोमवार को तीन और कोरोना योद्धा ने कोरोना को परास्त कर अपने घर को लौटे । अब तक बेगूसराय में 102 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर लौट चुके हैं।

डीएम अरविंद वर्मा ने जिले में कोरोना से पहली मौत का किये पुष्टि कोविड 19 के संक्रमण से बेगूसराय में पहली मौत हुई है। डीएम अरविद कुमार वर्मा ने बताया सदर प्रखंड निवासी एक 65 वर्ष उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसका सैंपल मृत्यु के बाद पटना भेजा गया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर से बाहर के पॉजिटिव पाये व्यक्तियों से संबंधित जोन को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि जिला में सम्बंधित क्षेत्र के लोगों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।