Congress sthapana divas: कांग्रेस रविवार को अपना 140वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर दिल्ली समेत अलग-अलग प्रदेशों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दिल्ली के कार्यक्रम के दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी-आरएसएस पर जमकर हमला बोला. खड़गे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भले ही कम जगहों पर सत्ता में हो लेकिन उसकी रीढ़ आज भी सीधी है.
Congress sthapana divas: मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस के 140वीं स्थापना दिवस पर दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने सीधे BJP और मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में खड़गे ने कहा कि लोग कहते हैं कि कांग्रेस खत्म हो गई है. उन्हें यह समझना चाहिए कि कांग्रेस की सत्ता कम हो सकती है लेकिन उसकी रीढ़ आज भी सीधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही सत्ता में कम हो लेकिन उसने कभी संविधान, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों के अधिकारों से समझौता नहीं किया. खड़गे ने कहा कि हम कभी सौदेबाजी नहीं करेंगे. कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा और ना ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाई.
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगा और ना ही मंदिर-मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाई. खड़गे ने कहा कि उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा जोड़ने का काम करती है लेकिन BJP तोड़ने की राजनीति करती है. कांग्रेस में हमेशा धर्म को आस्था तक सीमित रखा लेकिन बीजेपी ने धर्म को राजनीति का हथियार बना दिया.
Congress sthapana divas: धर्म को लेकर बोला हमला
उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जोड़ने का काम करती है, जबकि BJP तोड़ने की राजनीति करती है. कांग्रेस ने हमेशा धर्म को आस्था तक सीमित रखा, लेकिन कुछ लोगों ने धर्म को राजनीति का हथियार बना दिया. खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास सत्ता है लेकिन सच्चाई नहीं है. यहीं वजह है कि कभी आकड़ें छिपाए जाते हैं और कभी जनगणना रोकी जाती है और कभी संविधान बदलने की बात होती है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए संस्थानों को कमजोर किया. खड़गे ने कहा कि RSS और BJP के कई नेताओं ने देश के संविधान, तिरंगा झंडा , अशोक चक्र और वंदे मातरम् तक को स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं ने समाज की प्रगति के लिए बनाए गए कानून का विरोध किया है. ये नेता जनता के अधिकार छीनने में लगे हैं.
Congress sthapana divas: कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें. सभी नेताओं ने इंदिरा भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर, 1885 को मुंबई के दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में हुई. इस अधिवेशन में 72 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. कांग्रेस के संस्थापक महासचिव एओ ह्यूम थे जबकि व्योमेश चंद्र बनर्जी को पार्टी का पहला अध्यक्ष बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: CWC Meeting: 5 जनवरी से मनरेगा बचाओ आंदोलन, राहुल गांधी ने कहा- वन मैन शो चला रहे मोदी

