जावेद अख्तर के खिलाफ बेगूसराय में राष्ट्रद्रोह और साम्प्रदायिक बयानबाजी को लेकर दर्ज हुआ…

बेगूसराय कोर्ट : 04 मार्च 2020 यानि बुधवार को बेगूसराय न्यायालय में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर पर नालसी मुकदमा दर्ज किया गया है, आपको बता दें पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा पर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर बेगूसराय की अदालत में जावेद अख्तर पर परिवाद पत्र दायर किया गया है।

बेगूसराय न्यायालय में अधिवक्ता अमित ने किया जावेद अख्तर पर केस

परिवाद पत्र में जावेद अख्तर पर समाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा राष्ट्रद्रोह को लेकर धारा 124-ए, 153-ए एवं 153-बी में आरोपित किया गया है। परिवादी ने कहा है कि जावेद अख्तर ने एक साक्षात्कार में कहा है कि ‘दिल्ली में कई लोग मारे गए, घर फूंके गए, दुकानेंं लूटी गई। लेकिन पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को ढूंढ रही है, संयोग से उसका नाम ताहिर है, दिल्ली पुलिस को सलाम।’ परिवादी का कहना है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जावेद अख्तर का बयान पढ़ने से स्पष्ट होता है कि वह हिन्दुस्तान को जाति-संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं।

लेकिन पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को ढूंढ रही है, संयोग से उसका नाम ताहिर है, दिल्ली पुलिस को सलाम।’ परिवादी का कहना है कि दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर जावेद अख्तर का बयान पढ़ने से स्पष्ट होता है कि वह हिन्दुस्तान को जाति-संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। बेगूसराय न्यायालय में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है जब किसी मशहूर व्यक्ति को टारगेट करके हिट किया जा रहा हो, इससे पहले भी बजरंग दल बेगूसराय के कार्यकर्ताओं ने कई मशहूर व्यक्तियों के उल्टा पुल्टा बयानबाजी पर मामला दर्ज करवाया है।