Cancer Hospital In Begusarai : बिहार विधानसभा चुनाव, 2025 के पहले NDA की सरकार ने अपना अंतिम बजट पेश कर दिया है. इसमें वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए बेगूसराय में कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital In Begusarai) खोलने की योजना को बजट में शामिल किया. इस अस्पताल से बेगूसराय ही नहीं, बल्कि बिहार के अन्य जिलों को काफी सहूलियत मिलेगी….
दरअसल, एक आंकड़ों में भी बताया गया था कि बेगूसराय में कैंसर के मरीज पूरे राज्य के जिलों से सबसे ज्यादा हैं. इसी को देखते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों के लिए को बड़ा तोहफा दे दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी की बिहार सरकार की ओर से अभी तक एक भी स्पेशल रूप से कैंसर के लिए कोई अस्पताल नहीं खोले गए हैं. पटना महावीर मंदिर की ओर से राजधानी पटना में ही एक महावीर कैंसर संस्थान खोला था, जिसमें बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों के लोग भी यहां पहुंचते हैं. हालांकि, 2021 से ही पटना के IGMS में 500 बेड का कैंसर के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अभी तक वह पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरी है….
“बेगूसराय में अब तक 28 हजार लोगों का स्क्रीनिंग किया गया है, जिसमें अब तक 28 ओरल कैंसर के मरीज, 18 ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के 2 एवं 9 अन्य कैंसर के मरीज की पहचान हो पाई है. अभी व्यापक पैमाने पर जागरूकता की आवश्यकता है. बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनने से बेगूसराय के 35 लाख आबादी के साथ-साथ अन्य जिलों को भी लाभ होगा.”– बेगूसराय सदर अस्पताल, सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार
दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी भी बिहार के लोगों को कैंसर के ईलाज के लिए बिहार से बाहर जाना पड़ता है. हालांकि, उत्तर बिहार के लोगों को इलाज के लिए मुंबई का टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान की शाखा मुजफ्फरपुर इलाज कराने जाते हैं और जटिल समस्या हो जाती है तो फिर मुंबई जाना पड़ता है. अब बेगूसराय में “स्पेशल कैंसर संस्थान” खुल जाने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की आबादी को बड़ी राहत होगी….