ब्रेकिंग- नौला के महिला सिपाही के परिजनों का रिपोर्ट आया निगेटिव, 28 दिन होंम कोरेन्टीन

वीरपुर : जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला पंचायत में एक महिला सिपाही को कोरोना पॉजिटिव के ट्रैवल हिस्ट्ररी होने से अधिकारियों का आना लागातार जारी है। मंगलवार को बेगूसराय सदर SDO संजीव कुमार चौधरी, सदर DSP राजन सिन्हा, वीरपुर BDOअखिलेश कुमार,CO नवीन कुमार चौधरी, भगवानपुर BDO अजय कुमार, CO कुमार नलनिकान्त,थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ उक्त पंचायत पहुंच कर लॉकडाउन समेत अन्य आवश्यक जानकारी ली। इस संबंध में बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्र में सब्जी विक्रेताओं को सब्जी की बिक्री करने हेतु म दो घंटे का समय दिया गया है।

साथ ही आवश्यक,वस्तुओं के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था, समेत दवा की दुकान छोड़कर अन्य सभी दुकानों को 28 दिनों के लिए सील कर दिया गया है। मिली जनकारी अनुसार उक्त पंचायत स्थित सभी बैंक शाखा व ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मी स्वयं होम क्वारन्टाईन में होने के कारण बैंक बंद किये हुए है।बीडीओ ने बताया कि सीमा सील एरिया में 40 बीएमपी के जवान की प्रतिनियुक्ति की गयीं है।

सील क्षेत्र में सारा बात व्यवस्था टाइट कर किया जा रहा है : आपातकाल के लिए वाहन की व्यवस्था जिससे रोगियों को लेकर होस्पीटल जाने आने के लिए किया जाएगा ।जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि प्रत्येक वार्ड से स्वयंसेवकों के नामों का लिस्ट दे ।जो अपने वार्ड स्तर पर निर्धारित समय पर राशन, दुध, सब्जी आदि चिंहित दुकानदारों से करवाएगे ।मौके पर मुखिया पति शंभू पासवान, समिति पति चंदन कुमार आदि मौजूद थे ।जो बताए कि महिला सिपाही के परिजनों का रिपोर्ट निगेटिव आया है ।उन्हें संमानित करने के लिए चौक पर से माला पहना कर घर तक शोसल डिटेंसन का पालन करते हुए ले जाने की व्यवस्था किया जा रहा है ।