PM Modi की Janta Curfew अपील की बॉलीवुड सितारों ने की तारीफ, जानें क्या कहा

नई दिल्ली : (Janta Curfew)कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर पीएम श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ की अपील की है, जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने देशवासियों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है. साथ ही बुजुर्ग लोगों से घर से बाहर नहीं निकले की अपील भी की है. पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड सितारे जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और इसमें हिस्सा लेने के लिए लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू की अपील पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है, ‘मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक हैं. मैं उन देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन विपरीत हालात में भी बिना थके काम कर रहे हैं…एकजुट रहें, सुरक्षित रहें, सावधानी बरतें.’संजय दत्त ने पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, ‘नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए. आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का, साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे पांच मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है. सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें और सभी एहतियाती कदम उठाएं.’ महेश भट्ट ने ‘जनता कर्फ्यू को लेकर कहा, ‘जनता कर्फ्यूः सोशल डिस्टेंसिंग. चीजों को जोड़ने के लिए अलग रहना.’