बेगूसराय का ऐसा स्कूल जहां मिड डे मील का चावल होता है चोरी

भगवानपुर : जहां एक तरफ कोरोना को लेकर सभी सरकारी स्कूल बंद कर दिए गये, वही बंद स्कूल पर अब चोरों की निगाह परनी शुरू हो गयी है। ताजा मामला जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने भरडीहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़ कर चावल तथा अन्य समान की चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरी की सुचना मिलने पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम बालक महतो जब शुक्रवार को 10 बजे दिन मे अपने विद्यालय में पहुंचे तो देखा कि बच्चों के लिए रखे गए मध्यान भोजन के कमरे का ताला टूटा हुआ था और रखा हुआ 10 बोरा चावल भी गायब था, साथ ही टीएलएम बक्सा का भी ताला टूटा हुआ था तथा उसमे रखा हुआ विद्यालय से संबंधित समान भी गायब थे ।

मौके पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों एवं अन्य ग्रामीनों को भी दी,जिससे वहां सैकड़ों ग्रामीण विद्यालय पर पहुँच उक्त चोरी की घटना को देखा।विदित हो कि उक्त विद्यालय में बराबर चोरों द्वारा उक्त विद्यालय से मध्यान भोजन चोरी की घटना को अंजाम दिया करता है और प्रशासन सिर्फ अपना क़ानूनी प्रक्रिया पूरी कर अपना पल्ला झाड़ लेती है।