Advertencia a Bogo Singh

बोगो सिंह को चेतावनी- ‘तेजस्वी-लालू की फोटो लगाओ वरना’..छात्र राजद जिलाध्यक्ष

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय की राजनीति में घमासान अब राजद के अंदर भी दिखने लगा है। मटिहानी के पूर्व विधायक और हाल ही में जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुए नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह पर शुक्रवार को छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि यादव ने सोशल मीडिया पर सीधा वार किया।

रवि यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बोगो सिंह के पोस्टरों और बयानों से ऐसा लगता है जैसे वह खुद को ‘वन मैन आर्मी’ समझ बैठे हों। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर आने वाले दिनों में बोगो सिंह अपने बैनरों और पोस्टरों में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें नहीं लगाएंगे, तो वह खुद पत्र लिखकर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करेंगे।

लेकिन दिलचस्प यह रहा कि यह पोस्ट ज्यादा देर टिक नहीं सका। कुछ ही घंटों बाद रवि यादव ने इसे डिलीट कर दिया। अब राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या यह दबाव का नतीजा था, या फिर छात्र राजद जिलाध्यक्ष का जोश ठंडा पड़ गया?

गौरतलब है कि बोगो सिंह हाल ही में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद में शामिल हुए थे और मटिहानी सीट से चुनावी तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में पार्टी के अंदर ही विरोध की चिंगारी उठना चुनावी मौसम का नया संकेत माना जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now